
तो मित्रों इतना जान लीजिए कि देश के बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का जितना एक्सिस है, उतना बीट रिपोर्टर का भी नहीं है। कोई VIP प्रोग्राम हो तो रिपोर्टर 100 मीटर दूर खड़ा मिलेगा, जबकि इन्फ्लुएंसर एकदम बगल में। और ये बात सिर्फ ज्योति मल्होत्रा पर नहीं, ज्यादातर टॉप इन्फ्लुएंसर के साथ देखने को मिलेगी।
महाकुंभ में भी यही सब देखने को मिला। टॉप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का एक्सिस VIP के एकदम नजदीक तक होता था, जबकि बड़का-बड़का पत्तरकार दूर खड़े मिलते थे। अंबानी पुत्र कुंभ नहाने आए। किसी भी मीडिया हाउस का एक भी ड्रोन नहीं था, जबकि इन्फ्लुएंसर के कई-कई ड्रोन आगे-पीछे, दाएं-बाएं मंडरा रहे थे।
अब एक चलन और शुरू हुआ है। बड़े इन्फ्लुएंसरों को सरकारी कार्यक्रमों में REEL बनाने, ड्रोन उड़ाने और उनके प्रचार-प्रसार का ठेका भी मिलता है। तो भाई VIP के जो जितना नजदीक रहेगा, उतना ही ज्यादा इन्फॉर्मेशन भी पाएगा।