पत्रकारों का सम्मान व सुरक्षा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्राथमिकता – देवी प्रसाद गुप्ता

बेंगलुरु।

पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान सर्वोपरि है। ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों में भेदभाव न करके उनको एक सशक्त मंच प्रदान करना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्राथमिकता है। स्वतंत्रता संग्राम हो या आजादी का अमृत महोत्सव, पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब ‘विकसित भारत’ संकल्प का स्वप्न साकार करने में भी पत्रकार बंधु अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।

यह विचार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने बेंगलुरु प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित परिचर्चा एवं प्रेस-वार्ता में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पत्रिका अखबार के सेवानिवृत्ति वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘शुभ लाभ’ समाचार पत्र के संपादक सुरेंद्र जी ने की। उन्होंने कर्नाटक में एसोसिएशन की इकाई के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्रकारों की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रवि राजहंस ने समाज हित में पत्रकारों के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी चाहिए। जनता की आवाज उठाने पर उन्हें अक्सर धमकियां मिलती हैं। हर किसी को समाज उत्थान के लिए सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अपर्णा जी द्वारा प्रस्तुत गीत ‘ज्योति कलश छलके’ अत्यंत सराहनीय रहा। अर्पिता कपूर ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत किया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संगठन अपने स्थापना-काल से उन पत्रकारों की पहचान एवं स्वाभिमान-रक्षा का प्रयास करता चला आ रहा है जिनकी लेखनी से प्रिंट अथवा इलैक्ट्रानिक मीडिया का दो तिहाई हिस्सा भरा रहता है । भारत के सर्वांगीण विकास तथा अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता में भारत के गांवों-कस्बों की बड़ी भूमिका है। इसलिये भी ऐसे क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की महत्ता और बढ जाती है। यह बात हमारी शासकीय व्यवस्था के समक्ष स्पष्ट हो सके, इसके लिये ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मजबूती से इस पक्ष को रखने का काम करता चला आ रहा है।

अब कर्नाटक जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण प्रदेश मे प्रवेश कर संगठन बड़े गौरव का अनुभव कर रहा है। हम, आप सभी के साथ मिल कर, आपकी ही अगुवाई, में कर्नाटक में पत्रकारों के हित के लिये कुछ विशेष कर पाये, तो यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी।

इस समय मीडिया के क्षेत्र में भी पूंजीवाद हावी है। परिणाम स्वरूप समाचारों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सकारात्मक पत्रकारिता के साथ ही तथ्य परक समाचारों का प्रस्तुतीकरण समय की मांग है। कर्नाटक की धरती संतो, त्यागियों और बलिदानियों की धरती है। देश की डिजिटल क्रांति में कर्नाटक का महत्वपूर्ण योगदान एवं स्थान है । पत्रकारों के हित रक्षार्थ हमें आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा, ऐसा, विश्वास है। अपनों से, अपनी बात कहने का अवसर देने के लिए, हम बेंगलुरु प्रेस क्लब के विशेष आभारी है।


सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार

कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जनाब यासिर (न्यूज़ नेशन), निहाल किदवई (एनडीटीवी), सुरेंद्र जी (राजस्थान पत्रिका), भानु जी ( दक्षिण भारत राष्ट्र मत) , टी राघवन (इंडिया टीवी), जयपाल शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के लगभग 40 पत्रकारों ने सहभागिता की। जीपीए न्यूज़ के कर्नाटक डेस्क प्रभारी गोविंद रवि शंकर ने कन्नड़ भाषा एवं अंग्रेजी में सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। अपर्णा जी द्वारा ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ का सस्वर मंत्र पाठ करके सभी के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।


अतुल कपूर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष व गोविंद रवि शंकर गोवा के प्रभारी घोषित

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम में अतुल कपूर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। इसके अलावा उन्होंने गोविंद रवि शंकर को गोवा राज्य का संगठन का प्रभारी घोषित किया। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि दोनों ही राज्यों में अब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का विधिवत गठन यथाशीघ्र हो जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks