
मुंबई एयरपोर्ट में सोने की तस्करी कर ला रहे एक विदेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शख्स सोना अपनी चप्पलों के नीचे छिपाकर लाया था. यह नागरक चाड देश का बताया जा रहा है, जिसे राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI) की ओर से गिरफ्तार किया गया है. विदेशी नागरिक तस्करी कर सोना किसके पास ले जा रहा था इसको लेकर फिलहाल जांच की जा रही है. DRI ने अदीस अबाबा से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे चाड के एक नागरिक को गिरफ्तार किया. इसके पास से 3.86 करोड़ रुपये मूल्य का 4,015 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसे उसने अपनी चप्पलों की एड़ी में छिपाकर रखा था. विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए DRI के अधिकारियों ने मुंबई पहुंचने के तुरंत बाद ही चाड के नागरिक को पकड़ा. उसने बेहद चतुराई से चप्पल की एड़ी में सोने के कई बार छुपा रखे थे.
.
.
अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चाड के नागरिक ने सीमा शुल्क जांच और कानूनी पहचान से बचने के लिए असामान्य त