
ग्वालियर में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति की सच्चाई जानने के लिए फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह पूरा मामला ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शादी 2023 में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक (नाम बदला हुआ) अतुल से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी को पति की गतिविधियों पर शक होने लगा.
पति की संदिग्ध हरकतों से बढ़ा शक
शादी के बाद अतुल अक्सर घंटों फोन पर बात करता और बात करने के लिए बाहर चला जाता साथ ही उसका मोबाइल हमेशा लॉक रहता था. देर रात तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और घर से ज्यादा बाहर रहना पत्नी को खटकने लगा. जब पत्नी ने उससे सवाल किया तो जवाब मिला कि यह सब काम की वजह से हो रहा है.
पति की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने एक योजना बनाई. उसने अपनी बहन के नाम से एक नया सिम कार्ड खरीदा और एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई. डीपी में एक आकर्षक लड़की की तस्वीर लगाई और अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. जैसे ही रिक्वेस्ट गई, अतुल ने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच घंटों बातचीत शुरू हो गई. करीब दो महीने तक दोनों चैट करते