
अंतरराष्ट्रीय मार्केट इसकी कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपए गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में छत्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में एसटीएफ यूनिट लखनऊ/गोरखपुर कि संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध,व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ के ग्राउण्ड में चौकी क्षेत्र दुर्गाबाड़ी अन्तर्गत 02 नफर शातिर अफीम तस्कर 1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष बताया तथा 2- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 किलो 500 ग्राम क्रमशः पवन सिंह के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम व खुशबू कुमारी साव के कब्जे से 03 किग्रा बरामद किया गया अवैध अफीम बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष,
- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी विवरण-
06 किलो 500 ग्राम अफीम क्रमशः पवन सिंह के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम व खुशबू कुमारी साव के कब्जे से 03 किग्रा
गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –
मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर
आपराधिक विवरण-
1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष
1- मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर
2- मु0अ0सं0-0981/2018 धारा-323/354/427/452/504 भादसं0 थाना बहेड़ी जनपद बरेली
2- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष
1- मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर
अभियुक्त हिरासत पुलिस का दिनांक व स्थान-
दिनांकः 13.05.2025 को, समय 23.55 बजे,
स्थान- गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ के ग्राउण्ड में चौकी क्षेत्र दुर्गाबाड़ी अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली गोरखपुर ।
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
1- प्र0नि0 छत्रपाल सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर
2- निरीक्षक दीपक सिंह एसटीएफ यूनिट लखनऊ
3- निरीक्षक रिजवान, एसटीएफ यूनिट लखनऊ
4- उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ
5- उ0नि0 आशीष कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली गोरखपुर
6- म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन थाना कोतवाली गोरखपुर
7- म0उ0नि0 प्रगति सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर
8- हे0का0 शमशेर सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ
9- हे0का0 भुपेन्द्र सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ
10- हे0का0 सुनील कुमार राय एसटीएफ यूनिट लखनऊ
11- हे0का0 उमेश कुमार सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर
12- हे0का0 विनय कुमार सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर
13- हे0का0 अभिलाष तिवारी, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर
14- हे0का0 गौरव सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर
15- हे0का0 नसरूद्दीन एसटीएफ यूनिट गोरखपुर
16- का0 अजय चौहान थाना कोतवाली गोरखपुर
17- का0 मन्नू गौड़ थाना कोतवाली गोरखपुर
18- का0 अंकित सिंह मय एसटीएफ यूनिट लखनऊ
19- म0का0 साधना सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर