ब्रेकिंग
आम के बाग में शौच को गए तीन किशोर पर धारदार हथियार से हमला

दो घायल एक की मौत
ग्रामीणों ने बाग रखवाली करने वालों पर जताई आशंका
आम के बाग रखवाली करने वाले रखते हैं अवैध हथियार
कत्लेआम की देते हैं धमकी
गांव आलमपुर में सुबह की घटना
स्थानीय पुलिस मौके पर
बाग रखवाली की आड़ में लोगों को बच्चों को बना रहे निशाना
एक दिन पूर्व नगला नथा के बाग रखवाली करने वालों कत्लेआम की दी थी धमकी
दूसरे घटना को दिया अंजाम
पुलिस प्रशाशन को आम के बागों की रखवाली करने वालों पर रखनी होंगी पैनी नजर
अवैध हथियार और अवैध लोगों का रहता बागों में आना जाना
पुलिस ने की जांच तो खुलेगा आम रख वाली करने वालों अवैध हमला और हथियार रखने का राज
थाना कोतवाली मिरहची क्षेत्र के गांव आलमपुर की घटना
पुलिस प्रशासन मौके पर थाना पुलिस जुटी जांच में