
एटा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी हेतु आज जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा, पर हाजी अरशान खान राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने बताया कि दिनांक 13 और 14 सितंबर को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 16 वर्ष से 22 वर्ष के युवा शामिल हो सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट WWW.yuvajosh.in पर रजिस्टर करें अथवा मोबाइल नंबर 9090807010 पर मिस्ड कॉल करें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया उनके मैसेज पर आ जाएगी प्रथम विजेता को लैपटॉप द्वितीय विजेता को मोबाइल तृतीय विजेता को टेबलेट एवं इसके अलावा सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा विषय भारत के सशक्तिकरण की यात्रा पर आधारित होगा 30 मिनट में 60 सवालों के जवाब प्रतिभागियों को देने होंगे एटा जनपद का प्रत्येक कांग्रेस साथी और तमाम वॉलिंटियर्स ब्लॉक ब्लॉक पर बच्चों की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा रहे हैं किसी को कोई भी समस्या हो तो वह अपने नजदीकी कांग्रेसी से संपर्क करें वह उसकी मदद करेंगे ।
बैठक का संचालन बिनीत परासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष ने किया । इस अवसर पर इरफान एडवोकेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ,अरुणेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा दल,रामकुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ,ठाकुर अनिल सोलंकी स्टेट जोनल कोर्डिनेटर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन ,असरार सैफी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कासगंज,दिनेश चंद्र यादव,,विशाल पांडे पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,रूपेंद्र तोमर,मोहम्मद तसबुर, रियाज अब्बास शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ,फैजल हशन,अरविद कश्यप,हृषित मिश्रा,रिहान रजा,मनवीर,टीपू हशन, पल्टू शर्मा,अनश खान,अमन खान आदि