पीड़ित परिवार की मदद करते हुए रिपोर्ट f I r दर्ज करने को आंदोलन

एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव रामनगर जिटोली जो जलेसर विधानसभा क्षेत्र का अंग है की धोबी समाज की अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती ममता देवी की घर में घुसकर रात्रि के समय 26 अप्रैल 2025 को बलात्कार करने के बाद निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई परिजनों के बहुत प्रयास करने के पश्चात भी पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की पीड़ित परिवार अधिकारियों के दर-दर की ठोकरे खा रहा है पुलिस कप्तान एटा ने भी उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया आज बसपा के जिला कार्यालय अंबेडकर पार्क में गाडग्रे यूथ ब्रिगेड जो धोबी समाज का राष्ट्रीय स्तर का एक संगठन है की बैनर चले एटा फिरोजाबाद आगरा बदायूं पीलीभीत इलाहाबाद दिल्ली से आए गाडगै यूथ ब्रिगेड के सैकड़ो साथियों के साथ पीड़ित परिवार की मदद करते हुए रिपोर्ट f I r दर्ज करने का निवेदन करने और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए तथा उस घटना की विवेचना उच्च स्तरीय करने के लिए जिलाधिकारी महोदय एट को ज्ञापन सोपा गया जिसमें प्रमुख रूप से यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा एटा से बसपा के प्रत्याशी रहे मोहम्मद इरफान एडवोकेट तथा गार्ड यूथ ब्रिगेड के तमाम कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने सहभागिता की और एक स्वर में f I r दर्ज करने की मांग करते हुए अंबेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया जुलूस की शक्ल में पदयात्रा की और कलेक्ट्रेट में बैठकर धरना दिया कलेक्ट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एसडीएम सदर श्री जगमोहन गुप्ता नायब तहसीलदार महोदय ने आकर ज्ञापन लिया ज्ञापन देते हुए लोकसभा प्रत्याशी मोहम्मद इरफान एडवोकेट को पूर्ण रूप से एसडीएम महोदय ने अस्वस्थ किया कि उनकी मांग उचित है और तुरंत जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराकर कार्रवाई कराई जाएगी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks