
जनपद एटा –

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ कैम्प
16 मई 2025 दिन शुक्रवार की सुबह 10 से 2 बजे तक
एटा के श्री राधा वल्लभ हॉस्पिटल ठंडी सड़क एटा पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें अनेकों जाँचो में आमतौर पर 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये की रहती है।
लेकिन यहां इस आयोजन में यह पूर्णतया निशुल्क रहेंगे
जैसे,- विटामिन डी, BMD, फैफड़ो की मशीनों द्वारा जाँच आदि व विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा परामर्श भी निशुल्क रहेगा।
अतः आप लोगों से निवेदन है इस आयोजन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँच कर इस कैम्प का लाभ लें