
एटा = मॉकड्रिल लेकर एक हाई सिक्योरिटी की बैठक की गई। इसमें जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसपी श्याम नारायण सिंह एवं थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में तय हुआ कि थर्मल पावर प्लांट में भी मॉक ड्रिल होगा। हालांकि कब होगी तय नहीं है। बुधवार को पुलिस लाइन में तैयारियां की जा रही है।
मॉक ड्रिक आयोजन को लेकर डीएम प्रेमरंजन सिंह ने जवाहर विद्युत तापीय परियोजना में अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में परियोजना में सुरक्षा इंतजामों की भी जानकारी ली। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि मंगलवार को युद्ध होने की दशा में किस तरह बचाव किया जाएगा। इसके प्रति जनमानस को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को मलावन स्थित जवाहर विद्युत तापीय परियोजना स्थल पर मॉक ड्रिल किया जाएगा। परियोजना कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम ने है अधिकारियों से परिसर में मौजूद इंतजाम के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से नि मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी ने बताया कि जनपद में लगे पेयजल के ओवर हैड टैंकों की सुरक्षा को भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इसके अलावा युद्ध होने की स्थिति सायरन बचाने का कार्य कोतवाली नगर से किया जाएगा।