
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सह आचार्य को वैश्विक मंच पर मिली सराहनाl
वाराणसी, 5 मई l
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के सह आचार्य डॉ. बाला लखेन्द्र को “डिजिटल डायनॉमिक्स: ग्लोबल ट्रेंड्स एंड चैलेंजेज” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अंतर्विषयक कॉन्फ्रेंस में “बेस्ट रिसर्च पेपर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस राइटर रिजर्वायर, इंडिया और कम्युनिकेशन टुडे, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। विभिन्न तकनीकी सत्रों में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में करीब 90 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, श्रीलंका, यूरोपिय देशों और भारत के अनेक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
डॉ. लखेन्द्र को यह सम्मान उनके शोध पत्र ‘इंपैक्ट ऑफ डिजिटल रिवोल्यूशन ऑन चेंजिंग पैटर्न इन सोशल बिहेवियर ऑफ द कॉलेज गोइंग यूथ: ए केस स्टडी ऑफ वाराणसी डिस्ट्रिक्ट’ के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथियों में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, ढेंकनाल के प्रो. मृणाल चटर्जी, भारती विद्यापीठ संस्थान के निदेशक प्रो. एम. एन. होदा, नाइजीरिया विश्वविद्यालय की प्रो. लीडिया चिन्येनेम्बा और कम्युनिकेशन टुडे के संस्थापक प्रो. संजीव भाणावत शामिल रहे।
डॉ. लखेन्द्र की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षकों और शोधार्थियों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे संस्थान की अकादमिक प्रतिष्ठा के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन जिलाध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल सोनभद्र उत्तर प्रदेश सुमित कुमार