
एटा– थाना मिरहची क्षेत्र में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा था युवक, गांव की युवती से कर ली थी सगाई, जल्द ही करने वाला था शादी। थाना मिरहची पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
घटना – दिनांक 03.05.2025 को थाना मिरहची पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रसूलपुर गढ़ौली में एक युवक अंश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत पिछले 04 माह से अपनी फर्जी आई डी बनाकर रह रहा है जबकि उसका असली नाम नौमान अंसारी पुत्र कासिम अंसारी है। उसने झांसे में लेकर एक युवती से सगाई भी कर ली है और शादी भी करने वाला है। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअसं0- 82/2025 धारा 318(3), 319(2), 338 336(3), 340(2) बीएनएस बनाम नौमान अंसारी उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
उपरोक्त घटना से संबंधित अभियुक्त नौमान अंसारी पुत्र कासिम अंसारी निवासी वार्ड 27 दीन दयाल अपाध्याय नगर कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर । (बदला हुआ नाम अंश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत) को थाना मिरहची पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
- नौमान अंसारी पुत्र कासिम अंसारी निवासी वार्ड 27 दीन दयाल अपाध्याय नगर कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर । (बदला हुआ नाम अंश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह
- उ0नि0 श्री शिव कुमार सिंह
- का0 विकाश कुमार