
एटा उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया कि मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्यशाला का आयोजन राजकीय आई०टी०आई, कासगंज रोड, एटा में किया गया जिसमें उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त द्वारा कार्यशाला में उपस्थित ग्राम पंचायतों के प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं क्षेत्र के नवयुवकों / नवयुतियों का स्वागत करते हुये, बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण योजना चलायी जा रही है। जिसके अन्तर्गत हर युवा वर्ग को अपने स्वयं के रोजगार से जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है ताकि प्रत्येक नौजवान रोजगार से जुडकर प्रदेश एवं देश के हित में अपना योगदान दे सके। उपायुक्त उद्योग ने बताया क,, सी०एम०युवा योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच हो, कम से कम कक्षा-8 उत्तीर्ण हो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता पासबुक एवं अपनी कार्य की परियोजना रिपोर्ट के साथ किसी भी सी०एस०सी०केन्द्र से अपना आवेदन करा सकता है। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त द्वारा अपने सम्बोधन में युवाओं को अवगत कराया कि भारतीय इतिहास में सी०एम०युवा उद्यमी विकास योजना पहली ऐसी योजना है, जिसमें लाभार्थी को कोई ब्याज भी नहीं देना होता, लाभार्थी की ओर से ब्याज की धनराशि को सरकार वहन करती है साथ ही साथ लाभार्थी को ऋण वितरण धनराशि को 10 प्रतिशत सब्सिडी भी देती है। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने अपने सम्बोधन में ग्राम प्रधानों एवं रोजगार सेवाकों से अपेक्षा की गई कि वे व्हाट्अप ग्रुप, फेसबुक के माध्यम से योजना के पम्पलेट को अपलोड करें, ताकि ग्रुपों के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार हो सके और अपने अपने ग्रामों में बेरोजगार युवकों को प्रेरित करते हुये सी०एम०युवा योजना में लाभान्वित करायें, ताकि गाँव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
कार्यशाला में प्रेमकान्त, उपायुक्त उद्योग, प्रिंसिपल राजकीय आई०टी०आई० एवं जिला उद्योग केन्द्र के वेद प्रकाश, सरीता भरद्वाज, वरदान शर्मा, गौरव सचान के अलावा, अभिषेक कुमार, जतिन चौहान, इलमो, भूपेन्द्र, अनुराग शर्मा, अंकित, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, हिरदेश सिंह, सुमित कुमार के अलावा अनेक युवा एवं युवतियां उपस्थित रहे।