
कासगंज,श्री संकटमोचन धाम ,सैल ई मे आज अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम पूजन ,हनुमत यज्ञ , सामूहिक कन्या विवाह , बारातियों का ग्राम भ्रमण ,सप्तपदीय कन्या दान , सहित महाभंडारे के साथ 35 वां वार्षिक जयंती समारोह सम्पन्न हुआ, सम्मेलन में पधारे मुख्य अतिथि विधायक अमापुर हरिओम वर्मा ने धाम में आध्यात्मिक समागम की भूरि भूरि प्रशंसा की।धाम के न्यासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र गुप्ता ने उन्हें धाम की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया। तथा कार्यक्रम के संयोजक तथा मुख्य ट्रस्टी पूर्व न्यायाधीश प्रेम नारायण पाराशर ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट/ सदस्य बाल कल्याण समिति ,एटा प्रदीप रघुनंदन वरिष्ठ भाजपाई जयसिंह वर्मा , दिनकर राव चतुर्वेदी , जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अनेकों धर्म प्रेमी लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार बैरागी ने किया।