
कासगंज,एक राष्ट्र एक चुनाव , संदेश जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत। चौधरी।
प्रदेश के गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री और प्रभारी मंत्री , जिला कासगंज , लक्ष्मीनारायण चौधरी आज यहां रेलवे रोड स्थित गंगा देवी धर्मशाला में पधारे तथा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश की बहुत बड़ी जरूरत है इससे धन ,समय और ऊर्जा की बचत होगी जिससे राष्ट्र और ज्यादा मजबूत हो सकेगा। इसलिए इस जागरूकता को जन जन तक पहुचाए जाने की जरूरत है जिससे सरकार जल्दी इसे लागू कर सके , प्रबुद्ध जन इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में सहयोगी बने। इस कार्यक्रम को एम एल सी रजनीकांत माहेश्वरी और जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने भी संबोधित किया , प्रभारी मंत्री का स्वागत करने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे , वरिष्ठ भाजपाई जयसिंह वर्मा ,लाल सिंह वर्मा , प्रदीप रघुनंदन , दिनकर राव चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।