वन नेशन वन इलेक्शन विषयक युवा परिचर्चा का किया गया आयोजन



चोपन/सोनभद्र – स्थानीय ब्लॉक परिसर के सभागार में गुरुवार को “One Nation – One Election” विषयक युवा परिचर्चा का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कामेश्वर सिंह को पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया l संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह ने संबोधन कर एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा पर विस्तार से विचार साझा किए। उक्त कार्यक्रम में ओबरा विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल , वरिष्ठ नेता रामनिवास तोमर , जिला कार्य समिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल, मंडल महामंत्री विकास चौबे , महामंत्री रामदुलार , रामेश्वर गौड़, राहुल सिंह ,चोपन आईटी सेल विकास सिंह छोटकू, शबनम मिश्रा, धरमशिला, सोनी रावत , हेमलता , हिमांशु प्रियदर्शी , ओमप्रकाश , अमित सिंह बड़कू , चंद्रकांत सिंह अरविंद जायसवाल ,मुकेश पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks