
फतेहपुर,माननीय देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का मै हृदय से स्वागत करता हूं और प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं की आप ने गरीब मुस्लिम भाईयों के लिए बड़ा फैसला लिया मैं अपने मुस्लिम भाईयों को बता देना चाहता हूं की वक्फ बोर्ड की दासियों लाख एकड़ जमीनें आज 5% भूमाफियाओं के पास है वो कुंडली मारे बैठे हैं बाकी 95%गरीब मुस्लिम को क्या मिला मै दावे के साथ कहता हूं मेरे जनपद फतेहपुर में किसी एक गरीब मुस्लिम को अगर वक्फ बोर्ड ने एक रूम बनाने की जमीन दिया हो कोई भी बता दे मुझे जो मुस्लिम वोट के ठेकेदार बने बैठे हैं और भाजपा का डर दिखाकर गरीब मुस्लिम से सिर्फ वोट की राजनीत करने का कार्य करते हैं अब इनकी दुकान बंद होने का समय आ गया है योगी सरकार में माफियाओं की खैर नहीं
मैं फतेहपुर अल्प संख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी गण से कहना चाहता हूं आप लोग घर से बाहर निकल कर मुस्लिम बस्तियों में जाएं और मुस्लिम भाई बहनों और माताओं को वक्फ संशोधन बिल के बारे में विस्तार से समझाने का काम शुरू करे हम सभी एक साथ हैं विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है ये वोट की खातिर मुस्लिम लोगों को भड़काने का कार्य अब शुरू करेंगे उनसे पहले लोगों को हमे प्यार से समझना होगा
धन्यवाद जय हिन्द जय भारत
नईम अहमद नगर मंत्री
भाजपा दक्षिण मंडल फतेहपुर