
फरीदपुर बरेली :: फरीदपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनके संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए उनका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आपूर्ति विभाग द्वारा अति गरीब 15 लोगों को अंतोदय योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को जारी किए गए अंतोदय कार्ड प्रदान किये। संपूर्ण समाधान दिवस में 101 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए जिन में सात शिकायतों का जिला अधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रो को उनके संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय सीमा के अंतर्गत शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम, एसडीएम फरीदपुर मल्लिका नैन, तहसीलदार सुरभि राय, सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।।