
(एटा)। थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा में शनिवार रात उस समय तनाव फैल गया जब अज्ञात व्यक्तियों ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह की प्रतिमा को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और गांव में तनाव का माहौल बन गया।घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आया। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एडीएम एटा, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी जलेसर और क्षेत्राधिकारी सदर ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।ग्रामीण यादराम पुत्र बिहारीलाल की तहरीर पर थाना जलेसर में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद लोधी राजपूत और जाटव समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।अपर पुलिस अधीक्षक स्वयं गांव में कैंप कर रहे हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। किसी भी भ्रामक या झूठी सूचना को फैलाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, परंतु स्थिति को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। प्रशासन ने सभी ग्रामवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने को कहा है।