
एटा– थाना जैथरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला काली नदी के किनारे पर ड्रोन से चेकिंग कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण किए गए बरामद, एवं करीब 1800 लीटर लहन को मौके पर किया गया नष्ट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10.04.2025 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा काली नदी के किनारे ग्राम कस्तूरपुरा के जंगल में ड्रोन से चेकिंग कर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण तथा 1800 लीटर लहन बरामद को किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट करवाया गया । प्रकरण के संबंध में थाना जैथरा पर मु0अ0स0 – 89/2025 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम बनाम 02 अभियुक्त नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी–
- 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण
- 1800 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।
चेकिंग में शामिल पुलिस बल–
- प्र0नि0 शम्भूनाथ सिंह
- उ0नि0 संदीप कुमार राणा
- उ0नि0 सूरज कुण्डू
- उ0नि0 रमेश चन्द्र
- उ0नि0 निश्चल सोलंकी
- है0का0 रोहिताश सिंह
- का0 मनीष कुमार
- का0 विपिन भाटी
- का0 रोनी नागर
- का0 रवेन्द्र सिंह