
कासगंज
थाना सहावर पुलिस द्वारा गम्भीर चोट एवं जान से मारने की धमकी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरांती बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.04.2025 को वादी श्री शाकिब पुत्र अकील अहमद नि0 मौहल्ला काजी मुजाबरान कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज के द्वारा अपने चाचा के लड़के सोहेल पुत्र सलीम को दरांती से घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सहावर पर लिखित तहरीर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 237/25 धारा 126(2)/115(2)/352/351(3)/118(2) बीएनएस बनाम मुशीर पुत्र अरशद पहलवान नि0 मौहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहावर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 237/25 धारा 126(2)/115(2)/352/351(3)/118(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभि0 मुशीर पुत्र अरशद पहलवान नि0 मौहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज को क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.04.2025 को बडी माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभि0 की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त दराती बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
• मुशीर पुत्र अरशद पहलवान नि0 मौहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 237/25 धारा 126(2)/115(2)/352/351(3)/118(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज
- मु0अ0सं0 39/24 धारा 380/436/457/504/506 भादंवि थाना सहावर जनपद कासगंज
पुलिस टीम –
• श्री प्रवेश राणा, प्र0नि0 थाना सहावर जनपद कासगंज ।