
‘मेरे पूर्वज हिंदू, तीन तलाक और हलाला से मिली मुक्ति’: फर्रुखाबाद की सबीना ने सुमन बन हिंदू युवक से की शादी, श्रावस्ती की रूमायशा ने भी की घरवापसी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और फर्रुखाबाद से एक-एक मुस्लिम युवतियों ने घर वापसी करके अपने-अपने हिंदू प्रेमियों से शादी कर ली है। श्रावस्ती की रुमायशा अब रीना बन गई है, जबकि फर्रुखाबाद की सबीना अब सुमन नाम से जानी जाएगी। रीना ने पीलीभीत के रहने वाले विनोद के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। उसका कहना है कि रिश्ते की जानकारी मिलने पर उसका परिवार उसे प्रताड़ित करता था।
रीना का कहना है कि आखिरकार उसने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से सहायता माँगी और मंदिर में शादी कर ली। उसने कहा कि तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से उसे मुक्ति मिल गई है। उसने अपनी और अपने पति विनोद की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की है। साथ ही वीडियो जारी कर अपने परिजनों से कहा कि वे उसके पति पर केस ना करें। वे दनों खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं।
वहीं, सुमन बनी सबीना ने हिंदू युवक विजय के साथ मंदिर में शादी की है। सबीना कहा कि उसके पूर्वज हिंदू थे, इसलिए वो अपने धर्म में वापसी कर रही है। उसकी 6 साल पहले बदायूँ में एक मुस्लिम युवक सद्दाम के साथ निकाह हुई थी। हालाँकि, सद्दाम उसके साथ मारपीट करता था। उसने सद्दाम के दोस्त विजय से शादी कर ली। सबीना के पहले शौहर से दो बच्चे हैं, जो उसके शौहर के साथ ही रह रहे हैं।