शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

==============================

1 वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश, रिजिजू बोले- संशोधन नहीं लाते तो संसद वक्फ की होती; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान- देशभर में विरोध करेंगे

2 सरकार वक्फ विधेयक से किसी भी धार्मिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी’, लोकसभा में रिजिजू का बयान

3 ‘किसी की बात कोई बदगुमा न समझेगा, जमीन का दर्द कभी आसमान नहीं समझेगा’, लोकसभा में बोले रिजिजू

4 संसद पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका था दावा, ऐसे दावों की वजह से ही बिल ला रहे हैं, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने बताई एक-एक बात

5 रिजिजू ने कहा कि हमें क्यों चुनौती दी जा रही है जब हम सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं? जो लोग विधेयक में सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं, उन्हें गुमराह और उकसाया जा रहा है। कुछ लोग बिना वजह इस बिल का विरोध कर रहे हैं। जो लोग इस बिल को ठीक से नहीं समझते, वे भी दूसरों के बहकावे में आ रहे हैं।

6 गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति को दिया गया, हमारे पास कांग्रेस जैसी समिति नहीं है। हमारे पास लोकतांत्रिक समिति है, जो विचार-मंथन करती है। कांग्रेस के जमाने में समिति होती थी जो थप्पा लगाती थी। हमारी समिति चर्चा करती है, चर्चा के आधार पर विचार-विमर्श करती है और बदलाव करती है। अगर बदलाव स्वीकार नहीं करना है, तो समिति का क्या मतलब है

7 अखिलेश बोले- भाजपा अध्यक्ष नहीं चुन पा रही, शाह का जवाब- आपको परिवार के 5 लोगों से चुनना है, हमें करोड़ों कार्यकर्ताओं से पूछना पड़ता है

8 मुस्लिम समुदाय की जमीन पर बीजेपी की नजर, वक्फ बिल पर कांग्रेस का पलटवार

9 लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया, मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच रस्म निभाई, शाम को एकलिंगजी मंदिर जाएंगे

10 MP-छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में ओले गिरेंगे, राजस्थान-गुजरात में हीटवेव; ​​​​​ओडिशा में आंधी का अलर्ट, 50kmph होगी हवा की रफ्तार

==============================

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks