
भारतीय मीडिया फाउन्डेषन जिला रीवा में प्रदेश महासचिव कार्यालय में दिनांक 18-03-2025 को ज्ञापन अभियान एवं संगठनात्मक सहयोग पर बैठक ।
पूर्व नियोजित विषय ज्ञापन अभियान एवं संगठनात्मक की बैठक में श्री सत्येन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्क्षय मध्य प्रदेश, श्री राकेश प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष -प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिय, श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी प्रदेश महासचिव, रीवा जिला अध्यक्ष मैनेजमेंट श्री सियाराम दास होनी जी के द्वारा सुनियोजित तरीके से मीटिंग की आपली वार्ता के द्वारा ज्ञापन विषयवर विस्तारित बार्ता एवं लक्ष्य निर्धारण किया गया जिसमे रीवा, सीधी, सतना और मैहर चार जिलो को ज्ञापन व्यवस्था की जिम्मेदारी योग्य पदाधिकारियों को एक निश्चित तिथि 20 मार्च को सौपा गया है । सपथ ग्रहण समारोह के विषय में सामूहिक वार्ता करते हुए प्रदेश महा सचिव – देवेन्द्र चतुर्वेदी जी, उपस्थित श्री यज्ञ नारायण शर्मा जी, श्री शिवशंकर त्रिपाठी जी, श्री रामकृष्ण तिवारी जी – श्री उदय गुप्ता जी श्री सुधाकर मिश्रा जी जिला उपाध्यक्षा श्री प्रेमचन्द्र राजपूत जी निधी मिश्रा जी, श्री अमित चतुर्वेदी जी, श्री प्रशांत पटेल जी एवं श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह – सदस्य आदि उपस्थित रहे । साथ ही जिला अध्यक्ष सियाराम दास सोनी जी के द्वारा नियुक्ति पत्र एवं आई कार्ड प्रदान कर विस्तृत चर्चाएं रखी गई- जिसमे कई तर्कों के द्वारा विवेचना हुई किस तरह भारतीय – मीडिया – फाउण्डेषन को शिखर तक जाये , सुदृक संगठन एवं ऐतिहासिक व्यवस्था का निर्माण कर पहुचाया रासक्त मीडिया समृद्ध भारत का निर्माण हो सके ।