
जलेसर, (एटा)। कस्बे के मोहल्ला पंसारियान स्थित एक मंदिर में मूर्तियों के खंडित होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह राधव ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह कोई साजिश नहीं, बल्कि दुर्घटनावश हुई घटना थी।जांच के दौरान पता चला कि पूजा के दौरान एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया था, जिससे शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया। भय के कारण व्यक्ति ने यह बात छिपा ली थी। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में घटना का पूरा सच सामने आ गया। फुटेज में व्यक्ति का शिवलिंग से टकराकर गिरना साफ नजर आया।पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली। मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में फैली अफवाहों पर विराम लग गया। थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की।पुलिस की तत्परता और निष्पक्ष जांच से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की। फिलहाल मंदिर में पूजा-अर्चना सामान्य रूप से जारी है।(शिवम् सोलंकी – शान समाचार)