
तेज़ रफ़्तार का कहर , किशोर भाई बहिन को रोडवेज बस ने कुचला। चालक फरार ।
कासगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनपुरा के पास अफजलपुर गांव के दो भाई बहिन मनीष 15 वर्ष और गुंजन 14 वर्ष को स्कूल जाते समय हाथरस की ओर से आती हुई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव अफजलपुर निवासी उनके पिता राजकुमार व सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया जिसे पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर खुलवाया।बस चालक फरार बताया जाता है।
दूसरी घटना कासगंज क्षेत्र के सहावर रोड के गांव नगला चींटा के पास घटी जहां तीन बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारदी जिसमें अनार सिंह और नरेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई बताई जाती है जबकि एक महिला मनोज कुमारी को गम्भीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें हायर सेंटर भोजीपुरा भेजा जाना बताया जाता है ट्रक चालक फरार बताया जाता है पुलिस रोडवेज बस चालक और ट्रक चालक की तलाश में जुटी बताई जाती है।