
— पंजीकरण तथा संचालन की बनेगी व्यवस्था।
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र, विक्रमजोत। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्मित पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्राथमिक कक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन हेतु विशेष कार्य योजना बैठक 17 मार्च 2025 को आयोजित है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस फाइनल कार्य योजना बैठक में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में विद्यार्थियों के पंजीकरण तथा संचालन व्यवस्था संबंधी फाइनल कार्य योजना बनेगी जिसमें पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार से जुड़े सभी सम्मानित साथी सम्मिलित होंगे।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल, अयोध्या विकास क्षेत्र में निर्मित पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था करना, सामाजिक सेवा कार्यों को गति प्रदान करना, अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना तथा अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।