
एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा मारपीट कर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअस –64/ 2025 धारा 108/85 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू पुत्र धनपाल निवासी ग्राम नागबाई के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।