एटा खबर

एटा में एसएसपी और पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में जमकर खेली होली…एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जिले के पुलिस कर्मियों के साथ डांस करते हुए जमकर खेली होली, पुलिस कर्मियों ने एसएसपी के साथ खुलकर खूब खेली होली, ज्यादातर पुलिस कर्मी रहते है स्ट्रेस में,पुलिस को कभी कवाह मिलता है अधिकारियों के साथ खुलकर एंजॉय करने के लिए,
एटा पुलिस लाइन में एसएसपी और सिपाई के बीच नहीं दिखा कोई भेदभाव, एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ एक मित्र की तरह बातचीत करते हुए नहीं होने दिया अपने कर्मचारियों को कोई एहसास,
जनपद में कल होली और ज़ुमे की नमाज के त्यौहार को लेकर जिले में शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के चलते पुलिस अपनी ड्यूटी पर रही थी मुस्तैद,
पुलिस कर्मियों ने आज पुलिस लाइन में जमकर खेली होली, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फब्बारा बनाकर पानी की बरसात,
एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह, और जिले के सभी सीओ और SHO और सिपाहियों ने एसएसपी और जिले के अधिकारियों के साथ खेली खूब होली।