
भारतीय मीडिया फाउंडेशन का ऐलान
20 मार्च से पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर देश के प्रत्येक जिला से जिला अधिकारी के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजी जाएगी 14 सूत्रीय ज्ञापन पत्र।
23 मार्च दिन रविवार को भारतीय मीडिया फाउंडेशन के सभी सदस्यों का होगा जूम पर ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह।
रिपोर्ट – मनोज कौशिक
नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन अपने पूर्व कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 20 मार्च से पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा से संबंधित 14 सूत्रीय मांग पत्र को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को पुनः भेजना के लिए ऐलान किया है।
उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार से एवं जिले के जिला कलेक्टर से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी भी हमारे संगठन के लोगों का सहयोग करने का कष्ट करें।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून सहित भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से रखी गई 14 सूत्रीय मांग पूर्ण नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन पत्र सभी राजनीतिक पार्टियों के जो सत्ता में है एवं जो विपक्ष में है जो अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में जिला अध्यक्ष होते हैं उन सभी जिला अध्यक्ष गणों के माध्यम से भी केंद्र एवं राज्य सरकार को ज्ञापन पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के समस्त प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गणों को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्ञापन पत्र देने की सूचना खबर के माध्यम से और x.com के माध्यम से आप अपने जिले के प्रशासनिक अधिकारी तक देने का कार्य करें और तमाम समाचार पत्रों में भी आप सूचना प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के प्रति लोगों का क्या नजरिया है अब इसका स्पष्टीकरण भी हो जाएगा।
बीएमएफ के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि 23 मार्च को जूम पर ऑनलाइन भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों तथा सदस्यों का एक शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है।
उन्होंने कहा की शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रत्येक सदस्यों को मीडिया गिरी का कैडर दिया जाएगा तो देश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मीडिया आर्मी की तरह कार्य करेंगे।
उन्होंने समस्त मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों तथा संगठन के सदस्यों से इसकी तैयारी करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में 20 मार्च से यह अभियान प्रारंभ हो जाएं 14 सूत्रीय ज्ञापन देने का और 23 मार्च को आप सभी साथी शपथ ग्रहण में शामिल होकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम को यादगार बनाने का कार्य करें।