होली त्योहार को दृष्टिगत बंद रहेंगी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप एवं भांग के थोक, फुटकर की दुकानें

एटा, 12 मार्च 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि 14 मार्च को होली पर्व पर शान्ति व्यवस्था एवं कानून की स्थित पर नियंत्रण रखने हेतु जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप एवं भांग के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों तथा अन्य सभी प्रकार के आबकारी अनुज्ञापनों को दिनांक 13.03.2025 की रात्रि 10.00 बजे से दिनांकः 14.03.2025 के अपरान्ह 5 बजे तक पूर्ण रूपेण बन्द रखने हेतु आंदेश निर्गत किया गया है। उक्त बन्दी के लिये अनुज्ञापी को कोई भी प्रतिफल देय नहीं होगा।