महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को लेकर लिमरा इंटरनेशन स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

जनपद एटा अपडेट

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन को लेकर लिमरा इंटरनेशन स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, जिले के पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया

इस दौरान महाकुंभ के सफल आयोजन से संबंधित वीडियो को मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्थानीय जनसामान्य के समक्ष एलईडी के माध्यम से दिखाया गया

प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महाकुंभ का सफल आयोजन कराया गया है, महाकुंभ के माध्यम से विश्व स्तर पर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार किया गया। महाकुंभ पिछले वर्षाें की तुलना में काफी अलग था, इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गईं। इसलिए यह विश्व स्तर पर अब तक का सबसे सफल आयोजन साबित हुआ है। 40 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के संगम में स्नान किया

पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार जो भी कार्यक्रम कराती है, उसे पूरे तन्मयता, उल्लास के साथ कराती है तभी कार्यक्रम सफलता की ओर जाता है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश होकर 66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया। यह हमारी सनातन संस्कृति के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जनपद एटा के विकास के लिए उन्होंने पूर्व में कार्य किए हैं और आगामी समय में भी पूर्ण रूप से एटा के चहुमुखी विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

महाकुंभ के आयोजन को लेकन आयोजित कार्यक्रम को विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन आदि अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट किए।

इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, भारी संख्या में लोग इत्यादि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks