आईपीएस प्रोन्नत हुए आदित्य प्रकाश वर्मा ने अपनी खुशियों का इजहार परिजनों के साथ

आईपीएस प्रोन्नत हुए आदित्य प्रकाश वर्मा ने अपनी खुशियों का इजहार परिजनों के साथ करते हुए उन्हीं से लगवाए बैज

कासगंज। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा को आईपीएस कैडर मिला है

इस प्रोन्नति पर उनके परिजनों शुभचिंतकों मैं खुशी का माहौल है

अगर देखा जाए तो पुलिस सेवा में यह प्रोन्नति इस मोड़ पर बहुत अहम और बहुत मायने रखती है लंबी सेवाओं के बाद यह प्रोन्नति मिलती है

इसके लिए आदित्य प्रकाश वर्मा बधाई के पात्र हैं उनकी सेवाएं सराहनीय और प्रशंसनीय रही है आशा है कि वह अब आईपीएस बनने के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को और मुस्तैदी के साथ अंजाम देंगे तथा और बेहतर कार्य प्रणाली का उदाहरण पेश करेंगे

इस अवसर पर उनके परिजनों आई पी एस का बैज लगाकर एक अनूठी और अनोखी तथा बहुत ही सुखद पहल करते हुए उनको बैज लगाया

वास्तव में यह पल इस बात के प्रतीक हैं कि परिवार उनके इस प्रमोशन से किस कदर खुश है

और आदित्य प्रकाश वर्मा ने भी अपने परिजनों को यह सुनहरा मौका देते हुए उनसे बैज लगावाकर उनका और अपना मान बढ़ाया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks