सिंदरी थाना में होली त्योहार को लेकर हुई शान्ति समिति की बैठक



सिंदरी,धनबाद। सिंदरी थाना परिसर में होली त्योहार को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अवर निरीक्षक सतीश महतो द्वारा की गई। बैठक में होली के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,प्रबुद्ध समेत गणमान्य नागरिकों से प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई। श्री महतो ने कहा की त्योहारों को प्रेम , सोहार्द एवं शांति के साथ मनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मदिरा सेवन कर सड़क पर हुड़दंग करनेवालों एवं भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शांति समिति के बैठक के समाप्त होते ही गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाते हुए होली की अग्रिम बधाई दी गई। मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से पु०अ०नि० सतीश कुमार महतो, पु०अ०नि० देवचन्द हंसदा,पु०अ०नि० विनोद टोप्पो,स०अ०नि० संजीव कुमार तिवारी एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से दिनेश सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, दीपक कुमार दीपू,गोपाल महतो, महेंद्र पांडेय, रंजीत कुमार, विदेशी सिंह,अजय सिंह, गुरचरण सिंह, जितेंद्र शर्मा, बृजेश सिंह, जाहिद हुसैन, पी के दूबे, डॉ एम आलम खान,सपन कुमार सरकार,जमालुद्दीन, भक्ति पदोपाल, फागू प्रमाणिक, राज किशोर शर्मा, त्रिभुवन चौधरी, आर पी गुप्ता , पवन शर्मा सहित कई उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks