
बरेली। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय क्यारा में कार्यरत शिक्षिका सीमा शर्मा के मुताबिक, वह प्रार्थना के बाद बच्चों के आग्रह करने पर बच्चों को व्यायाम सिखा रही थीं। इंचार्ज अध्यापक प्रमोद कुमार ने उन्हें व्यायाम सिखाने से मना किया और शिक्षका के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और झगड़ने लगा। फिर वह शिक्षका का वीडियो बनाने लगा जब सीमा शर्मा ने इसका विरोध किया तो अरोप है कि समस्त स्टाफ़ व बच्चों के सामने उत्तेजित होकर उन्होंने सीमा शर्मा का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया डॉक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक उंगली फैक्चर हो गई जिसमें डेढ़ महीना बीतने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपी शिक्षक प्रमोद कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई प्रमोद कुमार पर

थाना कैंट में मुकदमा दर्ज है धारा 117 धारा 131 धारा 352 के तहत मुकदमा दर्ज है बेसिक विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई पहले जांच कमेटी बनाई तो पूरी जांच सीमा मैडम के पक्ष में चली गई वहीं कुछ शिक्षक नेता सामने आए और बीएसए ने इन शिक्षक नेताओं के दबाव में आकर बिना पूर्व जाँच अधिकारी की रिपोर्ट देखे एक फिर नई जांच कमेटी गठन कर दी उस जांच कमेटी ने प्रभाव में या प्रलोभन में आकर जांच गोलमोल कर दी क्योंकि बीएसए पर शिक्षक नेताओं का प्रेशर था ।वहीं शिक्षक नेताओं के कई संगठन ऐसे हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के संगठन बने हुए हैं और बेसिक के अधिकारियों पर दबाव बनाकर सही जांच को गलत नाम दे देते हैं जो नेताओं के संपर्क में जा उनकी पार्टी में कोई टीचर होगा तो उनके पक्ष में जांच चली जाती है वहीं महिला संगठनों की बात करें तो महिला संगठन दुवारा शिक्षका का साथ दिया । शिक्षक नेता के नाम पर टीचर चला रहे हैं अपने स्कूल ।
सहायक अध्यापक सीमा मैडम कि नहीं सुन रहा कोई अधिकारी। इंचार्ज प्रमोद कुमार पर नहीं हुई कोई कार्रवाई आपने कहानी सुनी होगी जिसकी लाठी उसी की भैंस पहले भी कई महिला व दिव्यांग शिक्षकों को कर चुका है प्रमोद कुमार परेशान। थाना कैंट में पहले भी प्रमोद कुमार मांग चुका है लिखित माफी ।
प्रमोद कुमार व अन्य कुछ नेताओं द्वारा जिला अस्पताल में प्रलोभन देकर मेडिकल जांच रिपोर्ट बदलवाने की भी कोशिश की गई है।