
एटा | आपको बतादे कि सोमवार को एटा रोडवेज बस स्टेंड पर आए दिन लगा रहता हैं। जाम बस चालकों द्वारा बसों को बस स्टेंड के बाहर सड़क पर खड़ी कर देने से वाहनों के आवागमन में परेशानी आती हैं। जाम के कारण स्कूली वाहनों एवं आम वाहनों के आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। यातायात पुलिस एवं बस स्टेंड चौकी पुलिस की जाम की अनदेखी आमजन पर भारी पड़ रही हैं। जाम के झांम से स्कूली बच्चों एवं जरूरतमंद लोगों को बस स्टेंड से गुजरने पर भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता हैं। वहीं स्कूली बच्चों के स्कूल का समय बर्बाद होता हैं। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की उड़ रही हैं। धज्जियां।