
एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 02.03.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा 03 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जिसका विवरण निम्नवत है-
जलेसर–
- अमर गोला पुत्र जगदीश निवासी मौ0 किरी गांधी मूर्ति के पास कस्बा व थाना जलेसर जनपद एटा ।
- विनोद पुत्र रनवीर निवासी मौ0 हथौड़ा नई बस्ती थाना जलेसर एटा।
बागवाला- - पवन उर्फ चौधरी पुत्र मख्खन लाल निवासी लोयाबादशाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा।