
फरीदपुर, बरेली :: रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में घर पर पथराव करने और सिर काट लेने की धमकी देने के मामले में पीड़ित ने सीओ फरीदपुर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। सीओ के आदेश पर सात नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ कोतवाली फरीदपुर में चार दिन के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज।
कस्बे के मोहल्ला एसडीएम कॉलोनी निवासी वीरपाल ने बताया कि उसके पड़ोसी सौरभ शुक्ला, राजीव शुक्ला, सचिन शुक्ला, मनोज शुक्ला, कुसुम शुक्ला, महेश, राहुल और आठ अज्ञात लोगो ने 23 फरवरी को रात 9:30 बजे उससे गाली गलौज कर रहे थे। जिस पर उसके बेटे राजू ने विरोध किया तो उसे पर जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर फेंकने लगे।
दोनों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया तो आरोपियों ने घर पर पथराव कर दिया। आरोपियों ने उसके बेटे का सिर काटने की धमकी दी। पीड़ित ने यूपी 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।इसके बाद उसने सीओ से शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज हुई।