भारतीय मीडिया फाउंडेशन आनंद गुजरात की टीम ने प्रयागराज महाकुंभ जाते समय पुलिसिया भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज।

भारतीय मीडिया फाउंडेशन की मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी गणों की एक टीम पदाधिकारी दिनांक 23.2.2025 को महा कुम्भ स्नान के लिए आनंद गुजरात से रवाना हुई थी ‌
टीम में गुजरात से
विपिन मिश्रा, जिला अध्यक्ष आनंद, उपाध्यक्ष वाघ जी भाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिवाकर शर्मा, जिला सचिव अनिकेत विश्वकर्मा,
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम जब राजस्थान कोटा से 110 km पहले कमल पुरा हाई वे की ऊपर बहुत लंबी जाम लगा था जो कि one way था एक साइड बंद कर के दूसरे साइड चालू किया गया था जब टीम वहां के पुलिस पदाधिकारियों से बात किया तो बताएं कि कुम्भ के वजह से बहुत ट्रैफिक है इसी लिए one way रोका गया हैं इसी लिए आप लोग को कम से कम 1 से 2 घंटे रुकना पड़ेगा ।
जब गुजरात जिला आंनद ने बोला सर कोई बात नहीं हम इंतजार कर लेते है लेकिन हम आधे घण्टे से गाड़ी मैं बैठ कर देख रहा हूँ कि पुलिस मनमानी कर रही है कोई भी इनसे उनसे बात कर के बारी बारी गाड़ी निकाल रहे थे फिर भी हमने नहीं बोला लेकिन एक ऐसा होगया की खुद उसी गाँव का रहने वाला ब्यक्ति जब alto car लेकर जा रहा था अस्पताल के लिए तो पुलिस वाले उनसे बदतमीजी करने लगे उसका जबरन चालान काटने लगे तो टीम ने गाड़ी से उतरकर और उसका विरोध किया ये गलत है आप ऐसा नहीं कर सकते अंत मै पुलिस वाले को गाड़ी छोड़ना पड़ा और बोले कि स्टाफ ने नहीं समझा ।
इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से पुलिस ने महाकुंभ स्नान के नाम पर धन वसूली की और नागरिकों का उत्पीड़न किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks