प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर प्राणघातक हमला के विरोध मे कलेक्टरों को सौंपा ज्ञापन नायब तहसीलदार हुए लामबंद

*!!.शिवराज सरकार को राजस्व विभाग ने दिया अल्टीमेटम 48 घंटों में करो गिरफ्तार नहीं तो ईट से ईट बजा देंगे: सीधी जिलें मे प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर प्राणघातक हमला के विरोध मे कलेक्टरों को सौंपा ज्ञापन नायब तहसीलदार हुए लामबंद.!!* *छतरपुर* भोपाल l मध्य प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर प्राणघातक हमला कर रहे हैं l नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार के रुप मे सीधी जिले की कुसुमी मे पदस्थ लवलेश मिश्रा पर प्राणघातक हमलें के विरोध मे, मध्य प्रदेश के नायब तहसीलदारों मे गहरा रोष व्याप्त है। सरकार को राजस्व अमले ने धमकी दी है कि यदि अपराधियों को 48 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम ईट से ईट बजा देंगे l हमलावरों को अतिशीघ्र पकड़ने, कठोर कार्यवाही करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम एक प्रदेश के सभी जिलों में समस्त नायब तहसीलदारो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन मे माँग की गई कि शासन स्तर से हम नायब तहसीलदारों को आज तक सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा मे कोई ठोस व सार्थक और स्थायी कदम नही उठाये गयें है।इसके चलतें ऐसे प्राणघातक हमलें हो रहे है। जबकि हम हर मोर्चे पर, जैसें अतिक्रमण विरोधी, एंटी माफिया, कालाबाजारी विरोधी अभियान हो और खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही का मामला हो या सामान्य प्रशासन विभाग के कार्य हो या आपदा सम्बन्धित कोरोना ,बाढ़, आदि शासन हमसे करवाता रहता है लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा और संसाधन उपलब्ध करवाने की बात आती है तो,वही ढ़ाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है? पूर्व में अनेक आश्वासन मिल चुके है ,लेकिन जस का तस तनाव में काम कर रहे है,यहाँ तक कि अन्य पडौसी राज्यो के मुकाबले वेतन भी कम है। उन्होंने शासन से माँग करतें हुए कहा है कि हमारी सुरक्षा हेतू एक सशस्त्र गार्ड व लंबित मांगों को पूर्ण करवाने की दिशा मे सार्थक कदम उठातें हुएँ, हमारे साथी लवलेश मिश्रा पर हमला करनें वालें,हमलावरों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर,सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावें।ताकि हमारे अन्दर पनप रही असुरक्षा की भावना से, हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निरुत्साहित करेगी।जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है,तब तक हम सविनय बहिष्कार करेंगे।अगर उसके बाद भी हमारी माँगों पर ध्यान आकृष्ट नही किया तो,हम लोकतांत्रिक, विधि सम्मत तरीकों से चरणबद्ध प्रदर्शन करनें पर हमें मजबूर होना पड़ेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks