ब्रेकिंग बलिया

पुलिस की पिटाई के खिलाफ धरना दे रहे लोग भड़के, पथराव में एएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल
प्रदेश के बलिया जिले में धरना दे रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलिया जिले के रसड़ा कोटवारी मोड़ पर गुरुवार को दिन में साढ़े 11 बजे पुलिस की पिटाई के विरोध में लोग चक्का-जाम कर धरना दे रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लोगों पर बल प्रयोग का प्रयास किया तो वे भड़क गए। लोगों की ओर से पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की सूचना है।
मौके पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है। एएसपी समेत सभी पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी रसड़ा में चल रहा है। पुलिस ने भी जमकर लाठी भांजी हैं और कई लोगों के चोटिल होने की सूचना आ रही है।