लखनऊ-

हवाई जहाज के किराए में भारी इजाफा, महाकुंभ शाही स्नान के लिए किराए में भारी इजाफा
महाकुंभ समापन से पहले फ्लाइट के टिकटों में इजाफा, 26 फरवरी महाशिवरात्रि के बाद होगा कुंभ का समापन
प्रयागराज में महाकुंभ का मेला पूरे शबाब पर है, देश से ही नहीं, दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं है, सारा जोर हवाई जहाज की टिकटों पर आ गया है
प्रयागराज को जोड़ने वाली उड़ान के टिकटों के दाम बढ़े, एविएशन कंपनियों के लिए यह कमाई का समय है
और वे डीजीसीए की भी नहीं सुन रहे हैं, लखनऊ से प्रयागराज फ्लाइट का किराया बढ़ा
लगभग 18 हजार से 40 हजार तक पहुंच गया, आम दिनों में यह किराया 5 से 10 हजार रहता है