
#Lucknow…
1.60 करोड़ स्कूली बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा स्वेटर, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में निशुल्क दिए जाने वाले स्वेटर 31 अक्टूबर तक बच्चों को दिए जाएंगे। इसकी खरीद के लिए जेम पोर्टल पर विज्ञप्ति प्रकाशित करनी होगी और खरीद प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी करनी होगी। कंपनियों को 5 अक्टूबर से स्वेटरों की सप्लाई शुरू करनी होगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1.60 करोड़ बच्चों को ये स्वेटर दिए जाने हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्रय कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।