
कासगंज, जनपद कासगंज में एक बार फिर खाकी पर दाग लगा है। पुलिस का एक दरोगा शराब के धुत नशे में पत्नी के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। बताया जाता है कि दरोगा पुलिस लाइन में तैनात है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। और विभागीय जांच शुरू कर दी है।
वी ओ – हम आप को बतादे टीवी स्क्रीन पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा दरोगा कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात है। जो पुलिस ऑफिस के गेट के पास बने यात्री शेड में बैठा हुआ है। और शराब के नशे धुत अपनी पत्नी से जबरन अश्लील हरकत कर रहा है और पत्नी छुड़ाने का प्रयास कर रही है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब खाकी बदनाम हुई हैं इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है कि शराब के नशे धुत पुलिस ड्रामा करती रही है। बताया जाता है कि आरोपी दरोगा की शादी कुछ दिन पूर्व ही हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ कहीं जाने के लिए आया था और यात्री शेड में बैठ कर शराब के नशे में अपनी पत्नी से अश्लील हरकत करने लगा था। तभी किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। और विभागीय जांच भी शुरू कर दी हैं।