
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के एक दिन बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात की गई हैं। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया गया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रविवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्टेशन का दौरा भी किया। अधिकारी ने बताया कि, “हमने बैरिकेड्स लगाए हैं, गश्त तेज कर दी है और आगे की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ा दी गई है और नियंत्रण कक्ष वास्तविक समय की फुटेज की निगरानी कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि यात्रियों को मार्गदर्शन देने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे भगदड़ हुई, ट्रेन की घोषणाओं में गड़बड़ी से भ्रमित यात्रियों की भीड़ एक सीढ़ी के जरिए प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागी तो भदड़ मच गई।
रविवार को भी भीड़भाड़ कमोबेश अपरिवर्तित रही, हजारों लोग अभी भी प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर जगह के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। उधर, संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई है। 80 जवानों की मेट्रो पुलिस की एक कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर व एक एसीपी मेट्रो से तैनात किए गए हैं।