
— हरिद्वार के वन विभाग की लापरवाही से छात्रा की मौत।
बहादराबाद, हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के 6 सदस्यीय टीम ने हरिद्वार में वन विभाग की घोर लापरवाही से छात्रा कुमारी आंचल के दर्दनाक मौत की जांच का काम आगे बढ़ाया है जिसमें प्रथम दृष्टया वन विभाग की घोर लापरवाही से छात्रा आंचल की मौत तथा उसकी बहन सोनिया का गंभीर रूप से घायल होना सामने आया है।
उपरोक्त के संदर्भ में बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चेयरमैन आर के एडवोकेट ने बताया कि संगठन के उत्तराखंड कार्यालय पर प्राप्त शिकायत के आधार पर संगठन के 6 सदस्यीय टीम के मुकेश कुमार, पीयूष वर्षण, गोविंद मिश्र, सुरेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद, अमर पाल ने छात्रा के दर्दनाक मौत की जांच को आगे बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद, हरिद्वार के निवासी अनिल कुमार की लिखित शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटी कुमारी आंचल जो कि चिन्मय डिग्री कॉलेज की छात्रा है जब वह 4 फरवरी 2025 को अपनी बहन कुमारी सोनिया के साथ स्कूटर से घर के तरफ आ रही थी तभी भगत चौक, भेल रोड पर सड़क के किनारे पुराने सूखे जर्जर पेड़ के अचानक उसके स्कूटर पर गिरने से कुमारी आंचल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी बहन कुमारी सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई। शिकायत प्राप्त होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की उत्तराखंड टीम ने मुकेश कुमार सहित 6 सदस्यीय टीम द्वारा जांच शुरू कर दिया है जिसमें प्रथम दृष्टया वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है।