
एटा…
थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता
थाना सकीट पुलिस द्वारा पशु क्रूरता के मामले में चार अभियुक्तों को 27 पशुओं सहित किया गया गिरफ्तार
थाना सकीट पुलिस द्वारा दिनाँक 10.02.2024 को चैकिंग के दौरान कैंटर गाडी संख्या यूपी 83 एटी 8927 को रुकवाया गया तो पाया कि उसमें अभियुक्तगण 1. नवी आलम पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी पुराना रसूलपुर थाना रसूलपुर गली नं0 07 नियर बिलाल मस्जिद थाना रसूलपुर जिला फिराजाबाद 2. राशिद पुत्र नवाब खां निवासी पुराना रसूलपुर टंकी के पास गली नं0 03 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद 3. तैजीम पुत्र बसरुद्दीन निवासी मौ0 कुरैशियान जामा मस्जिद के पास कस्बा व थाना करहल जिला मैनपुरी 4. चांद बाबू पुत्र शब्बीर निवासी ताडा वाला बगिया बगदाद नगर गली नं0 03 नैनी कैलाश चौहारे के पास थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद द्वारा 27 पशुओं (17 पडिया व 10 भैंस) को बुरी हालत में एक दूसके के ऊपर चढाकर ले जाया जा रहा था, जिनमें से कुछ घायल थे। घायलों पशुओं का प्राथमिक उपचार कराया गया तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना सकीट एटा पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया है।