
कासगंज,गत दिनों थाना गंजडुंडवारा के अंतर्गत अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री के बरामदगी के क्रम में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर ,एस ओ जी व सर्विलांस टीम द्वारा सहावर गंजडुंडवारा रोड पर एक अवैध शस्त्र तस्कर मेहराज पुत्र आजिम अली निवासी मौ. काजी थाना सहावर को एक अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कार्यालय पर आहूत प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार मेहराज पर हरियाणा और दिल्ली सहित गेगैस्टर , हत्या , हत्या का प्रयास , एन डी पी एस सहित आधा दर्जन से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज है उन्होंने बताया कि उक्त तस्कर से पांच ,पौनिए ,दो तमंचे ,दो एयर गन .22 ,एक पिस्टल 32/बोर म ए दो मैगजीन , एक तलवार दस जिन्दा कारतूस 315 बोर ,12 जिन्दा कारतूस 12बोर ,08जिन्दा कारतूस 9 एम एम ,एक जिन्दा कारतूस .93 बोर एक जिन्दा कारतूस 32 बोर एक जिन्दा कारतूस अज्ञात बोर ,650 ग्राम नशीला पदार्थ चरस भी बरामद की गई है , पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पुलिस टीम दिल्ली और हरियाणा में इसके नैटवर्क एवं अन्य जानकारियां लेने में जुटी है।