
एटा 11 फरवरी।उ.प्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ /प्रभारी जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि लखनऊ में अधिकार दिलाओ रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह ने कहाँ था कि अगर हमारी उ.प्र में सरकार बनती हैं तो हम आपके साथ किसी प्रकार अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन वह अपने किये हुए बायदे को भूल गए तथा संविदा कर्मचारियों की काफी दिनों से चली आ रही मांगो में से केवल एक बीमा वाली मांग को सरकार ने मान लिया।इसके लिए मे माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ तथा आग्रह करता हूँ वेतन विसंगति सहित और भी कई मांगे लम्बित पडी हुई है उनका भी शीघ्र निस्तारण करा दे ताकि संविदा कर्मचारी भी इज्जत की जिन्दगी जी सके।हमारे बहुत से साथी काल के मुंह में समा गये लेकिन इस ओर किसी भी सरकार ने नहीं सोचा बल्कि इस ओर माननीय मुख्यमंत्री जी ने धयान दिया तथा संविदा कर्मचारी की पीड़ा को समझा। स्वास्थ्य विभाग में सभी संविदा कर्मचारी तन,मन से अपने कार्य को अंजाम देते है।माननीय मुख्यमंत्री जी को स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारीयो पर भी आशीर्वाद बनाये रखना चाहिए ताकि संविदा कर्मचारी व उसका परिवार भी खुशहाल जिन्दगी जी सके।
श्री चौहान ने कहाँ कि इस समय 100 दिन का टी वी अभियान चल रहा हैं जिसमें सभी कर्मचारी व अधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं। मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि कर्मचारियों की वेतन विसंगति की समस्या भी काफी दिनों से चली आ रही हैं उस पर भी सरकार को गम्भीरता से विचार कर समाधान करा देना चाहिए ताकि कर्मचारियों मे व कर्मचारियों के परिवार में सरकार की प्रति आस्था का भाव जागृति हो कयोंकि कि विपक्षी पार्टियां कर्मचारियों को भडकाने का कार्य कर रही है।