एटा ब्रेकिंग
…… कप्तान साहब रुकवाओ दूसरी शादी

पीड़ित युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
मेरी बहन का पति अवैध रूप से रचाने वाला है दूसरा विवाह
पीड़ित की बहन का विवाह 17/11/2024 को सुधीर पुत्र अवधेश के साथ हुआ था
विवाह के बाद पीड़ित की बहन विवाह के 2 दिन बाद रहस्यमई रूप से ससुराल से हो गई थी गायब
बहन के ससुरालीजनों ने लगाया था ज्वेलरी लेकर अपने ही गांव के युवक राजेश के साथ जाने का आरोप
इस संबंध में दर्ज कराई थी F.I.R.
पीड़ित का आरोप – “मेरे गांव का राजेश खिलाफ पार्टी का है जिसके साथ मिलकर ससुरारी जिन्होंने मेरी बहन को गायब कर दिया है या मार दिया है”
अब मेरी बहन का पति जिला मैनपुरी की रहने वाली युवती से कल दिनांक 11/2/2025 को रचाने वाला है शादी – राहुल(पीड़ित युवक)